मोदी P.M बनने के बाद पड़ोसी राष्ट्रों को जो खैरात बांटी थी और फिजूलखर्ची का लेखा-जोखा.
🏵️ भुट्टान को 10000 करोड
🏵️ मंगोलिया को 70000 करोड
🏵️ बांग्लादेश को 15000 करोडट
🏵️ मोरेसीयस को 5000 करोड
🏵️ नेपाल और आफ्रिकी देशो मे 39 अरब
🏵️ सरदार स्टेच्यू के लीये 3000 करोड
🏵️ उद्योगपतियों का ऋण माफ 5 लाख 55 हजार करोड
🏵️ मोदी की विदेश यात्राओं का ख़र्च 2500 करोड से ज्यादा
🏵️ BJP का मुख्यालय का ख़र्च 350 करोड
🏵️ मोदी और BJP के विज्ञापन 5000 करोड से भी ज्यादा
🏵️ मोदी की सुरक्षा में 24 घंटे का खर्च 1 करोड़ 62 लाख रुपये है। यानी एक साल का 591 करोड़ 30 लाख रुपये
🏵️ पिछले पांच साल मे कुंभ मेलाओ का ख़र्च करीब 15000 करोड
🏵️ USA प्रेसिडेंट ट्रम्प के स्वागत के लीये 100 करोड
*मोदी का पूरा रिपोर्ट कार्ड*(अगर गलत लगे तो गुगल पर जाकर देख लेना)
आप यह देखकर चौंक जाएंगे कि पिछले 6 वर्षों में भारत कैसे बदल गया है, इसमेंं अगर कुछ भी गलत लगे तो बताएं...अन्यथा इस सच को स्वीकार करें..
1 भारत अब उच्चतम बेरोजगारी दर से पीड़ित है (NSSO डेटा)
2 दुनिया के सभी शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहर अब भारत में हैं (WHO डेटा)
3 भारतीय सैनिकों की शहीद की संख्या 30 वर्षों में सबसे अधिक है (वाशिंगटन पोस्ट)
4 भारत में अब 80 वर्षों में सबसे अधिक आय असमानता है (क्रेडिट सुइस रिपोर्ट)
5 भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खराब देश बन गया है (थॉमस रॉयटर्स सर्वे)
6 उग्रवाद में शामिल होने वाले कश्मीरी युवा इन वर्षों में सबसे ज्यादा हैं (भारतीय सेना के आंकड़े)
7 .इस बार भारतीय किसानों को पिछले 18 साल में सबसे खराब कीमत का सामना करना पड़ा है (WPI डेटा)
8 मोदी के पीएम बनने के बाद अब तक की सबसे ज्यादा गाय से जुड़ी हिंसा और रिकॉर्ड मॉबलिंचिंग की घटनाएं हुई हैं। (इंडिया स्पेंड डेटा)
9 भारत अब विश्व का दूसरा सबसे असमान देश है (ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट)
10 भारतीय रुपया अब एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन वाली मुद्रा है।(मार्केट डेटा)
11 भारत पर्यावरण संरक्षण में विश्व का तीसरा सबसे बुरा देश बन गया है । (EPI 2018)
12 भारत के इतिहास में पहली बार विदेशी धन और भ्रष्टाचार को वैध बनाया गया है । (वित्त विधेयक 2019)
13 हमारे वर्तमान प्रधान मंत्री 70 वर्षों में सबसे कम जवाबदेह प्रधानमंत्री हैं । (प्रथम पीएम 0 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए )
14 भारत के इतिहास में पहली बार, CBI बनाम CBI, RBI बनाम Govt, SC बनाम Govt के झगड़े इसलिए हुए क्योंकि मोदी सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर नियंत्रण चाहते हैं।
15 भारत के इतिहास में पहली बार, सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ”लोकतंत्र खतरे में है, हमें काम नही करने दिया जा रहा”
16. भारत के इतिहास में पहली बार, रक्षा मंत्रालय कार्यालय से चोरी हुए शीर्ष गुप्त रक्षा दस्तावेज (राफेल)
17 पिछले 70 सालों में असहिष्णुता और धार्मिक अतिवाद सबसे ज्यादा है
18 भारतीय मीडिया अब तक के वर्षों में सबसे खराब है ।
19.भारत के इतिहास में पहली बार, अगर आप मोदी सरकार की आलोचना करते हैं, तो आप पर देशद्रोही का लेबल लगता है जो की बहुत शर्मनाक है।
इस संदेश में जो कुछ भी कहा गया है, वह जुमला नहीं है। ऊपर दिया गया सभी डेटा 100% सत्यापित फैक्ट्स हैं। आप किसी भी बिंदु पर एक Google खोज करके उन्हें स्वयं सत्यापित कर सकते हैं। हमारे भारत के साथ जो हुआ है उसकी वास्तविकता यही है।
मोदी सरकार पिछले 70 वर्षों में सबसे खराब भारत सरकार है।
देश को खड़ा करने मे या किसी भी तरह का दो कौड़ी का भी योगदान नही है ऐसे मोदी की सुरक्षा में 24 घंटे का खर्च 1 करोड़ 62 लाख रुपये है। यानी एक साल का 591 करोड़ 30 लाख रुपये।
कुछ लोग कहते हैं कि 2019 का चुनाव भारत में होने वाला आखिरी चुनाव है ,क्योंकि मोदी ने जीतने के बाद हमारे लोकतंत्र के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में कर लिया है और एक तानाशाह बन गये हैं ।
आज *"चोर" और "चौकीदार" की बहस के बीच रोज़ी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भ्रष्टाचार, कालाधन, नोटबंदी, रोजगार, महंगाई आदि सभी मुद्दें उड़न छू हो गये हैं।
लेकिन ये तय है कि जब देश को बर्बाद करने वालों की सूची तैयार होगी तब इन दो वर्गों का नाम सबसे ऊपर होगा:-
1.बिकाऊ मीडिया
2. मूर्ख अंधभक्त
*✍पहले चाय बेची या नही बेची उसका कोई सबूत आजतक नही मिला, पर देश जरूर बेच रहे है उसके प्रमाण रोज बिकती हुई संपदा को देखकर जरूर मिल ही रहे है।🤬🤨*
मोदी राज में भारत बिकाऊ है कोई खरीदार है ???
● लाल किला बिक गया...
● रेलवे स्टेशन बिक गये...
● एयरपोर्ट बिक गये ...
● कोयले की खदानें बिक गयी ...
● रेलगाड़ी बिक गयी ...
● बन्दरगाह बिक गया ...
…....................................................................................
बेचने की तैयारी
● LIC बिकेगी ...
● IDBI बिकेगी ...
● एयर इंडिया बिकेगी ...
● BSNL बिकेगा ...
● ONGC बिकेगी ...
● Indian Oil बिकेगा ...
● HPCL बिकेगा ...
.............................................................................साहब कहते थे देश नहीं बिकने दूंगा और अब तो बस देश का नाम ही बचा है
★ बेचना बहुत आसान काम है
★ इस सरकार नें एक भी सार्वजनिक उपक्रम बनाया हो कोई बता सकता है ??
★ भाइयों बेचनें के लिये नहीं कुछ नया पैदा करनें के लिये सरकार बनायी थी बेचनें का काम तो कोई भी आम आदमी कर सकता है ?
★ क्या ऐसी सरकार जनता के हित में है ???
जनता को गम्भीरता से सोचना होगा ???
*इस सरकार की सुखद बात यह रही कि नाली से गैस, बतख से ऑक्सीजन, गोबर से कोहिनूर, रोजगार में पकौड़े इतनी मनोरंजक सरकार है कि 6 साल कैसे कट गये पता ही नहीं चला..*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🏵️ भुट्टान को 10000 करोड
🏵️ मंगोलिया को 70000 करोड
🏵️ बांग्लादेश को 15000 करोडट
🏵️ मोरेसीयस को 5000 करोड
🏵️ नेपाल और आफ्रिकी देशो मे 39 अरब
🏵️ सरदार स्टेच्यू के लीये 3000 करोड
🏵️ उद्योगपतियों का ऋण माफ 5 लाख 55 हजार करोड
🏵️ मोदी की विदेश यात्राओं का ख़र्च 2500 करोड से ज्यादा
🏵️ BJP का मुख्यालय का ख़र्च 350 करोड
🏵️ मोदी और BJP के विज्ञापन 5000 करोड से भी ज्यादा
🏵️ मोदी की सुरक्षा में 24 घंटे का खर्च 1 करोड़ 62 लाख रुपये है। यानी एक साल का 591 करोड़ 30 लाख रुपये
🏵️ पिछले पांच साल मे कुंभ मेलाओ का ख़र्च करीब 15000 करोड
🏵️ USA प्रेसिडेंट ट्रम्प के स्वागत के लीये 100 करोड
*मोदी का पूरा रिपोर्ट कार्ड*(अगर गलत लगे तो गुगल पर जाकर देख लेना)
आप यह देखकर चौंक जाएंगे कि पिछले 6 वर्षों में भारत कैसे बदल गया है, इसमेंं अगर कुछ भी गलत लगे तो बताएं...अन्यथा इस सच को स्वीकार करें..
1 भारत अब उच्चतम बेरोजगारी दर से पीड़ित है (NSSO डेटा)
2 दुनिया के सभी शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहर अब भारत में हैं (WHO डेटा)
3 भारतीय सैनिकों की शहीद की संख्या 30 वर्षों में सबसे अधिक है (वाशिंगटन पोस्ट)
4 भारत में अब 80 वर्षों में सबसे अधिक आय असमानता है (क्रेडिट सुइस रिपोर्ट)
5 भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खराब देश बन गया है (थॉमस रॉयटर्स सर्वे)
6 उग्रवाद में शामिल होने वाले कश्मीरी युवा इन वर्षों में सबसे ज्यादा हैं (भारतीय सेना के आंकड़े)
7 .इस बार भारतीय किसानों को पिछले 18 साल में सबसे खराब कीमत का सामना करना पड़ा है (WPI डेटा)
8 मोदी के पीएम बनने के बाद अब तक की सबसे ज्यादा गाय से जुड़ी हिंसा और रिकॉर्ड मॉबलिंचिंग की घटनाएं हुई हैं। (इंडिया स्पेंड डेटा)
9 भारत अब विश्व का दूसरा सबसे असमान देश है (ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट)
10 भारतीय रुपया अब एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन वाली मुद्रा है।(मार्केट डेटा)
11 भारत पर्यावरण संरक्षण में विश्व का तीसरा सबसे बुरा देश बन गया है । (EPI 2018)
12 भारत के इतिहास में पहली बार विदेशी धन और भ्रष्टाचार को वैध बनाया गया है । (वित्त विधेयक 2019)
13 हमारे वर्तमान प्रधान मंत्री 70 वर्षों में सबसे कम जवाबदेह प्रधानमंत्री हैं । (प्रथम पीएम 0 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए )
14 भारत के इतिहास में पहली बार, CBI बनाम CBI, RBI बनाम Govt, SC बनाम Govt के झगड़े इसलिए हुए क्योंकि मोदी सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर नियंत्रण चाहते हैं।
15 भारत के इतिहास में पहली बार, सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ”लोकतंत्र खतरे में है, हमें काम नही करने दिया जा रहा”
16. भारत के इतिहास में पहली बार, रक्षा मंत्रालय कार्यालय से चोरी हुए शीर्ष गुप्त रक्षा दस्तावेज (राफेल)
17 पिछले 70 सालों में असहिष्णुता और धार्मिक अतिवाद सबसे ज्यादा है
18 भारतीय मीडिया अब तक के वर्षों में सबसे खराब है ।
19.भारत के इतिहास में पहली बार, अगर आप मोदी सरकार की आलोचना करते हैं, तो आप पर देशद्रोही का लेबल लगता है जो की बहुत शर्मनाक है।
इस संदेश में जो कुछ भी कहा गया है, वह जुमला नहीं है। ऊपर दिया गया सभी डेटा 100% सत्यापित फैक्ट्स हैं। आप किसी भी बिंदु पर एक Google खोज करके उन्हें स्वयं सत्यापित कर सकते हैं। हमारे भारत के साथ जो हुआ है उसकी वास्तविकता यही है।
मोदी सरकार पिछले 70 वर्षों में सबसे खराब भारत सरकार है।
देश को खड़ा करने मे या किसी भी तरह का दो कौड़ी का भी योगदान नही है ऐसे मोदी की सुरक्षा में 24 घंटे का खर्च 1 करोड़ 62 लाख रुपये है। यानी एक साल का 591 करोड़ 30 लाख रुपये।
कुछ लोग कहते हैं कि 2019 का चुनाव भारत में होने वाला आखिरी चुनाव है ,क्योंकि मोदी ने जीतने के बाद हमारे लोकतंत्र के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में कर लिया है और एक तानाशाह बन गये हैं ।
आज *"चोर" और "चौकीदार" की बहस के बीच रोज़ी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भ्रष्टाचार, कालाधन, नोटबंदी, रोजगार, महंगाई आदि सभी मुद्दें उड़न छू हो गये हैं।
लेकिन ये तय है कि जब देश को बर्बाद करने वालों की सूची तैयार होगी तब इन दो वर्गों का नाम सबसे ऊपर होगा:-
1.बिकाऊ मीडिया
2. मूर्ख अंधभक्त
*✍पहले चाय बेची या नही बेची उसका कोई सबूत आजतक नही मिला, पर देश जरूर बेच रहे है उसके प्रमाण रोज बिकती हुई संपदा को देखकर जरूर मिल ही रहे है।🤬🤨*
मोदी राज में भारत बिकाऊ है कोई खरीदार है ???
● लाल किला बिक गया...
● रेलवे स्टेशन बिक गये...
● एयरपोर्ट बिक गये ...
● कोयले की खदानें बिक गयी ...
● रेलगाड़ी बिक गयी ...
● बन्दरगाह बिक गया ...
…....................................................................................
बेचने की तैयारी
● LIC बिकेगी ...
● IDBI बिकेगी ...
● एयर इंडिया बिकेगी ...
● BSNL बिकेगा ...
● ONGC बिकेगी ...
● Indian Oil बिकेगा ...
● HPCL बिकेगा ...
.............................................................................साहब कहते थे देश नहीं बिकने दूंगा और अब तो बस देश का नाम ही बचा है
★ बेचना बहुत आसान काम है
★ इस सरकार नें एक भी सार्वजनिक उपक्रम बनाया हो कोई बता सकता है ??
★ भाइयों बेचनें के लिये नहीं कुछ नया पैदा करनें के लिये सरकार बनायी थी बेचनें का काम तो कोई भी आम आदमी कर सकता है ?
★ क्या ऐसी सरकार जनता के हित में है ???
जनता को गम्भीरता से सोचना होगा ???
*इस सरकार की सुखद बात यह रही कि नाली से गैस, बतख से ऑक्सीजन, गोबर से कोहिनूर, रोजगार में पकौड़े इतनी मनोरंजक सरकार है कि 6 साल कैसे कट गये पता ही नहीं चला..*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
No comments:
Post a Comment